जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर भारी भूस्खलन, पिथौरागढ़ में पांच सड़कें बंद

Please Share

देहरादून:उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से मानसून की गति धीमी है, लेकिन हाईवे व संपर्क मार्गों पर ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम जारी है। पिथौरागढ़ जिले में जौलीजीबी-मुनस्यार रोड पर भारी भूस्खलन होने से यहां मार्ग बंद हो गया है। वहीं जिले में पांच सड़कें बंद हैं। जिन्हें खोलने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार तवाघाट नारायण आश्रम मोटर मार्ग बंद है। बांसबगड़ धामीगांव में भी सड़क 02, 03, 07 और 08 किमी. पर बंद है। पौड़ी गटकोना मार्ग भी 02, 03 और 04 किमी. पर बंद है। शाम छह बजे तक इन मार्गों के खुलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी और पर्वतीय जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में करीब दो दर्जन सड़कें पूरी तरह बंद पड़ी हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं एक-दो दौर तेज बौछारें पड़ सकती हैं।

You May Also Like