जोधपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Please Share

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ हो गया। दरअसल, यहां वायुसेना का MiG 27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स का लड़ाकू विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते है मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। हादसे में पायलट सुरक्षित है। साथ ही जिस स्थान पर प्लेन क्रैश हुआ है, उसके आसपास के सभी लोग सुरक्षित हैं। ये हादसा जोधपुर के देवलिया गांव में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक वायुसेना का ये लड़ाकू विमान उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। हालांकि अभी विमान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वायुसेना ने क्रैश की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का आदेश दिया है।

हालांकि इससे पहले भी वायुसेना के कई विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खबर सामने आ चुकी है। बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी।

You May Also Like