सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की दी धमकी, परिवार की बेशकीमती चीजों को नहीं बेच सकते

Please Share

नई दिली: भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एयर इंडिया को बेचे जाने को लेकर अपनी ही  सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है। स्वामी ने मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की धमकी दी है। बता दें कि एयर इंडिआ को बेचने के लिए मोदी सरकार ने सोमवार को प्रारंभिक जानकारी वाला मेमोरंडम जारी कर दिया है। स्वामी ने कहा कि यह सौदा पूरी तरह से देश विरोधी है और मुझे कोर्ट जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम परिवार की बेशकीमती चीज को नहीं बेच सकते।

सुब्रमण्यम स्वामी एअर इंडिया  को लेकर बोली प्रक्रिया के लिए उठाए गए कदम के खिलाफ पहले भी चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने यह कहते हुए भी इसकी आलोचना की कि इस मुद्दे पर फिलहाल संसदीय पैनल द्वारा चर्चा की जा रही है। उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि अभी यह (एअर इंडिया विनिवेश) परामर्शदात्री समिति के सामने है और मैं इसका एक सदस्य हूं।मुझे एक नोट देने के लिए कहा गया है, जिस पर अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।वे इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकते।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था अगर वे ऐसा करते हैं तो मैं अदालत जाऊंगा।

You May Also Like