देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी ने कहा पूरी की थी प्रक्रिया

Please Share

देहरादून: आबकारी मंत्री प्रकाश पंत की और से ट्वीटर पर देहरादून, हरिद्वार और चम्पावत के जिला आककारी अधिकारियों को निलंबित करने के फैसले के सामने आते ही देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी ने अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि उन्होंने  पूरी निर्धारित प्रक्रिया को पालन किया है। बावजूद उनका निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें….http://www.hellouttarakhandnews.com/district-excise-officer-of-dehradun-haridwar-and-champawat-suspended/

देहरादून जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि दुकान आवंटन से पहले पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। प्रक्रिया से पहले बाकायदा नियमों के तहत विज्ञप्ति निकाली गई। विज्ञप्ति में लिखा गया है कि दुकानों का आवंटन अधिकतम राजस्व माॅडल पर किया जाएगा। उसीके अनुरूर पूरी प्रक्रिया को पूरा किया गया है। ऐसे में मेरा निलंबन गलत है। उन्होंने दो अप्रैल को जारी विज्ञप्ति की प्रतिलिपि आबकारी आयुक्त, जिलाधिकारी देहरादून के साथ ही सरकार की आॅफीशियल वेबसाइट पर भी अपलोड किया था। साथ ही प्रदेश के मुख्य समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया था।

You May Also Like