18 दिन बाद हार्दिक ने खत्म किया आमरण अनशन

Please Share

अहमदाबाद: बीते 18 दिनों से लगातार अनशन पर बैठे गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपना अनशन तोड़ दिया है। बुधवार दोपहर खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल, उमाधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने नींबू पानी और नारियल पानी पिलाकर हार्दिक का अनशन खत्म करवाया।

बता दें कि हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अनशन पर बैठे थे। हार्दिक पटेल ने अपने समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर ये अनशन शुरू किया था। हार्दिक 25 अगस्त से अपने आवास पर अनशन पर बैठे हुए थे। अनशन तोड़ने से पहले हार्दिक ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि पाटीदार समाज के लोगों ने उनसे जिंदा रहकर लड़ाई जारी रखने की अपील की थी, लिहाजा वह अनशन तोड़ने जा रहे हैं।

हार्दिक के इस अनशन को गुजरात कांग्रेस का समर्थन भी हासिल था। वहीं आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपना समर्थन हार्दिक को दिया था। अनशन के दौरान हार्दिक का वज़न 20 किलोग्राम तक कम हो गया और उन्हें दो दिनों के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने अपना अनशन नहीं तोड़ा।

You May Also Like