आग से करोंडो की वन संपदा स्वाहा, प्रशासन बैठा मौन

Please Share

बागेश्वर: जिले के जंगल घधक रहे हैं। कपकोट व गरुड़ क्षेत्र सहित मुख्यालय के जंगल भी धू-धू करके लगातार जल रहे हैं। लेकिन, प्रशाशन और वन विभाग की कोशिशें अभी तक केवल दिखावा लग रही है। अभी तक आग बुझा पाने में विभाग कामयाब नही हो पाया है। पिछले कई  दिनो से जिले के जंगल आग से लगातार धधक रहे हैं। जिससे लगातार करोडो की वन संपदा स्वाहा हो गयी है। साथ ही जंगली जानवरों को भी भारी नुकसान पहुँच रहा है। साथ ही जंगल की आग रिहायसी इलाकों के करीब पहुँच रही है। इस पर ग्रामीणो द्वारा खुद ही आग से निपटने की कोशिशें की जा रही है। लगातार आग से चारों तरफ धुँआ ही धुँआ हो चुका है।

वहीँ इस पर जिलाधिकारी का रटा-रटाया बयान देते हुए कहते हैं, कि विभागीय बैठके ली रही है  और वन विभाग को वनाग्नि पर काबू पाने के निर्देश जारी किये जा रहे हैं।

You May Also Like