हेमकुंड साहिब हेली सेवा के लिए गोविन्द घाट रूट पर री-टेंडर, मात्र एक आवेदन

Please Share

देहरादून: विवादित केदारनाथ हेली सेवा टेंडर के बाद हेमकुंड साहिब के लिए गोविन्द घाट रूट पर री-टेंडर जारी किया गया। बता दें कि, मूल टेंडर में एक ही बिड आने के चलते री-टेंडर जारी किया गया। री-टेंडर की शर्तों के अनुसार, कंपनी को दो हेलीकॉप्टर गोविन्द घाट में उपलब्ध कराने होंगे। वहीं हेलीकॉप्टरों पर मालिकाना हक रखने वाली शर्त को री-टेंडर में हटा दिया गया है। बता दें कि, इस शर्त के चलते केदारनाथ के लिए पूर्व में जारी टेंडर में चार ऐसी कंपनीयां रहीं, जो इस शर्त को पूरा नहीं करती हैं, बावजूद इसके उन्हें टेंडर आवंटित किया गया।

वहीँ गोविन्द घाट रूट पर जारी री-टेंडर के लिए एक ही कंपनी डेकॉन ने आवेदन किया। सूत्रों की माने तो एक मात्र आवेदन करने वाली डेकॉन कंपनी री-टेंडर की शर्तों को पूरा करती है, यानि कंपनी को टेंडर आवंटित होना तय है। री-टेंडर की शर्त के अनुसार, कंपनी को दो हेलीकॉप्टर गोविन्द घाट में उपलब्ध कराने होंगे। लेकिन ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि, कंपनी इस शर्त के अनुसार वहां पर दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध करा पाती है या नहीं। साथ ही ये भी देखना होगा कि, यदि कंपनी द्वारा वहां पर दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं, तो युकाडा का इस पर क्या रवैया रहेगा। क्योंकि पहले ही केदारनाथ के लिए जारी टेंडर में भी युकाडा टेंडर की शर्तों को दरकिनार कर चुकी है। जिससे युकाडा की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हुए।

You May Also Like