JNU हिंसा: अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज, भड़के जावेद अख्तर…

Please Share

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और अन्य 19 के खिलाफ FIR दर्ज की है। ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई है। पुलिस ने ये एफआईआर 5 जनवरी को दर्ज की। यह FIR JNU प्रशासन की शिकायत पर दर्ज की गई है।

बता दें कि,  रविवार शाम करीब 6 बजे जेएनयू में नकाबपोश लोगों ने हॉस्टलों में घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों व टीचर्स को भी पीटा। इस हमले में आइशी घोष भी जख्मी हुईं। हिंसा के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

जावेद अख्तर ने कसा तंज
आईशी पर एफआईआर से नाराज जावेद अख्तर ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा, ‘JNUSU अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर समझ से परे है। आखिर उसने कैसे हाथ में लोहे की रॉड वाले राष्ट्रवादियों, देश प्रेमियों को अपने सिर से रोकने का साहस किया। ये देशद्रोहियों ने हमारे गरीब गुंडों को ठीक से लाठी भी नहीं भांजने दिया।

You May Also Like