उत्तराखंड: हरीश रावत स्टिंग मामले में हाईकोर्ट में हुई आज सुनवाई, अगली सुनवाई दो मार्च को

Please Share

नैनीताल: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंचे। कपिल सिब्बल हरीश रावत के खिलाफ दायर विधायकों की खरीद-फरोख्त संबंधी स्टिंग मामले की याचिका मामले में हरीश रावत की ओर से पैरवी कर रहे हैं। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ में मंगलवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली तिथि दो मार्च नियत कर दी है।

इससे पहले एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई में हरीश रावत की ओर से उनके खिलाफ सीबीआई की एफआईआर को चुनौती दी गई थी। जिस पर कोर्ट ने इस पर सीबीआई से जवाब मांगा था। सीबीआई को जवाब दाखिल करने के निर्देश के साथ ही मामले की अगली सुनवाई सात जनवरी 2020 यानि आज की तिथि नियत की थी।

You May Also Like