शत प्रतिशत प्लास्टिक प्रतिबंधित ना होने पर सरकार से जवाब तलब

Please Share

नैनीताल: राज्य में प्लास्टिक पर पूर्ण रोक के बावजूद इसके उपयोग होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने राज्य में प्लस्टिक पर प्रतिबंध के आदेश का पूर्ण रुप से अनुपालन ना होने पर नाराजगी जताई है। हाई कोर्ट की खण्डपीठ ने राज्य सरकार व मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि दो हफ्तों के भीतर अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करें। कोर्ट ने पूछा है कि आदेश के बाद भी अब तक शत प्रतिशत प्लास्टिक को प्रतिबंधित नहीं किया गया।

बता दें कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध का आदेश दिया था जिसके बाद भी आये दिन प्लास्टिक के उपयोग के समाचार आ रहे थे। इन खबरों का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सवाल पूछा है। शुक्रवार को जस्टिस राजीव शर्मा व जस्टिस मनोज तिवारी की बेंच ने पूरे मामले पर सुनवाई कर राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने के आदेश दिए।

You May Also Like