जमीन विवाद में चार साल की मासूम की निर्मम हत्या

Please Share

यूस नगर: उधमसिंह नगर जिले में आंगनबाड़ी केंद्र से अगवा कर चार साल की मासूम रोशनी की हत्या का मामले सामने आया है। मासूम को आंगनबाड़ी केंद्र से अगवा कर उसकी हत्या की दी गई थी। पुलिस ने देर रात ही मामले का खुलासा कर दिया था। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर मासूम की हत्या कर दी गई। हत्या की साजिश में बच्ची की दादी, बुआ भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दादी, बुआ, बुआ के प्रेमी मुख्य आरोपी यूनुस को गिरफ्तार कर एक किशोर को भी हिरासत में लिया है। आरोपित किशोर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी यूनुस बच्ची को जंगल में ले गया और किशोर के साथ मिलकर कांच की बोतल से उसे मौत के घाट उतार दिया। बच्ची की निर्मम हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल तो है ही, लोगों ने आरोपी परिवार को गांव निकालने की धमकी भी दी है। परिवार के गांव नहीं छोड़ने की स्थिति आंदोलन की चेतावनी दी है।

दरअसल, चार साल की मासूम बच्ची रोशनी आंगनबाड़ी केंद्र से गायब हो गई थी। शनिवार शाम कोतवाली में सीओ कमला बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को इस्लामनगर वार्ड संख्या-4 निवासी इरफान ने बाजार पुलिस चौकी को सूचना दी थी कि उसकी चार वर्षीय बेटी रोशनी आंगनबाड़ी केंद्र से गायब है। कोई अज्ञात युवक उसे ले गया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कंचनपुरी सत्रहमील निवासी यूनुस को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर भिलैया के जंगल से बच्ची का शव बरामद कर लिया। मामले में रात में ही एसएसपी और एएसपी ने भी कोतवाली पहुंचकर जानकारी ली। रात में ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

You May Also Like