जम्‍मू-कश्मीर दौरे पर गुलाम नबी आजाद, 370 हटने के बाद कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता का पहला दौरा

Please Share

जम्मू-कश्मीर: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद शुक्रवार से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इससे पहले वह तीन बार जम्मू-कश्मीर में आए, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से ही लौटा दिया। अनुच्छेद 370 हटने के बाद कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता का जम्‍मू-कश्मीर में यह पहला दौरा है। राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद का दौरा सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद ही संभव हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गगोई ने आजाद को सोमवार को श्रीनगर, जम्मू, बारामुला और अनंतनाग चार जिलों में आने की इजाजत दी थी। आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अपने घरवालों और परिजनों से भी मिलने की इजाजत देने को कहा। इसके अलावा सामाजिक हालात जानने की भी इजाजत मांगी थी। आजाद की ओर से कहा गया था कि वह श्रीनगर में जाकर लोगों से मिलना चाहते हैं। उनकी समस्याओं को जानना चाहते हैं। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी श्रीनगर में आए थे लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया था।

You May Also Like