शहीद योगेश परगाईं को दी गई अंतिम विदाई, उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम

Please Share

हल्द्वानी: देवभूमि के वीर सपूत शहीद योगेश परगाईं का पार्थिव शरीर शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने शहीद को नम आँखों से विदाई दी। साथ ही इस वीर इस सैनिक के अमर रहे नारों से लोगों ने उन्हें विदाई दी।

इससे पहले नगालैंड में नक्सली हमले में शहीद हुए वीर सपूत योगेश परगाईं का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह करीब 6 बजे बिठौरिया स्थित उनके घर पहुंचा। जहां से उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए रानीबाग के चित्रशिला घाट ले जा गया। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ शाहीद को अंतिम विदाई दी गई। साथ ही इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।

बता दें कि, 4 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान योगेश परगाईं (22) नागालैंड के जखामा में तैनात थे। जहाँ बीते बुधवार रात टीम के साथ वे गश्त कर लौट रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उनकी टीम पर कायराना हमला कर दिया था, हमले में हुई फायरिंग में एक गोली योगेश के सीने में लगने से वे शहीद हो गये।

देवभूमि का एक और लाल शहीद, हफ्तेभर में देवभूमि से तीसरी शहादत

You May Also Like