उत्तराखंड कोविड_19 बुलेटिन: आज 30 मरीज़ों की मौत, 1003 नए कोविड-19 मरीज, स्वास्थ हुए मरीज़ों की आज की संख्या 2778

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड में आज स्वास्थ विभाग द्वारा जारी शाम 06:00 बजे के कोविड_19 बुलेटिन में 1003 नए कोविड-19 मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले से 54, बागेश्वर ज़िले से 9, चमोली ज़िले से 58, चम्पावत ज़िले से 4, देहरादून ज़िले से 216, हरिद्वार ज़िले से 171, नैनीताल ज़िले से 119, पौड़ी ज़िले से 57, पिथौरागढ़ ज़िले से 126, रुद्रप्रयाग ज़िले से 48, टिहरी ज़िले से 79, उधमसिंह नगर ज़िले से 44 व उत्तरकाशी ज़िले से 18 संक्रमित मरीज़ पाए गए है। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 2778 रही। साथ ही उत्तराखंड राज्य में आज 30 मौतें हुई है। वहीँ अब एक्टिव मरीज़ों की घटके संख्या 25366 हुई है

यह भी पढ़ें: देहरादून: लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने किया कंट्रोल रूम में नियुक्त पुलिसकर्मी निलंबित, लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले जाने का था मामला

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 331478 हुई है। वहीँ अब तक स्वस्थ विभाग द्वारा जारी बुलिटेन में राज्य में कुल मिलाकर 6535 मौतें हुई है। वहीँ देहरादून ज़िले में अब 59 कंटेनमेंट जोन, हरिद्वार ज़िले में 25, नैनीताल में 8, पौड़ी ज़िले में 17, उधमसिंह नगर ज़िले में 20, चम्पावत ज़िले में 20, चमोली में 17, टिहरी ज़िले में 36, रूद्रप्रयाग ज़िले में 22, पिथौरागढ़ में 10, अल्मोड़ा ज़िले में 9 व उत्तरकाशी ज़िले में 37 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए है

यह भी पढ़ें: Video: मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में डी.आर.डी.ओ द्वारा स्थापित 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन, बच्चों के लिए अलग वार्ड के साथ ही अभिभावकों के लिए भी की गई है व्यवस्था, सांसद अजय भट्ट भी रहे मैजूद

कोरोना बुलिटीन देखने के लिए क्लिक करें ⬇️

2021.06.02 Health Bulletin

You May Also Like