जीवनदायिनी 108 सेवा का शीघ्र भुगतान करे सरकार: नेगी

Please Share
देहरादून: जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार जब 108 जैसी जीवनदायिनी सेवा का भुगतान नहीं कर रही है तो इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार को जनता के जीवन की कितनी परवाह है। नेगी ने कहा कि, हैरानी की बात यह है कि 108 सेवा कम्पनी का 6 करोड़ का भुगतान करने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है तथा 6 करोड़ के सापेक्ष कर्ज 68 लाख का भुगतान सरकार ने किया है जो कि सरकार की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।
नेगी ने कहा कि, सूबे के मुख्यमन्त्री जिनके पास स्वास्थ्य मन्त्री (विभाग) का जिम्मा भी है, उनके  विभाग में इस तरह की छोटी हरकतें प्रदेश को शर्मशार करने वाली है, इतनी छोटी सी रकम का भुगतान करने में असमर्थ सरकार क्यों लोगों की जान लेने पर तुली है।
नेगी ने कहा कि अभी लगभग 50 फीसदी एम्बुलेन्स के पहिए थम चुके हैं तथा यही हाल रहा तो सभी एम्बुलेन्स ठप्प हो जायेंगी।
नेगी ने हैरानी जतायी कि योगा एवं इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर करोड़ों रूपया खर्च करना तथा वहीं दूसरी ओर जीवनदायिनी सेवा का भुगतान न होना सरकार को कटघरे में खड़ा करता है।
मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही जीवनदायिनी 108 सेवा का भुगतान नहीं किया गया तो मोर्चा सरकार का जीना हराम करेगा।
नेगी ने सरकार पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि शायद सरकार मा0 न्यायालय से 108 के भुगतान का इन्तजार कर रही है।

You May Also Like