जेडीयू भी दो फाड़ की कगार पर!

Please Share

बिहारः जेडीयू भी अब दो फाड़ में बंट सकती है। एक तरफ सीएम नितीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव पास कर दिया है। वहीं शरद यादव व सहयोगी कुछ अलग ही राह चुनते नजर आ रहे हैं।

लेकिन आज सीएम नीतिश ने बागी नेता शरद यादव को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर समर्थन है तो पार्टी तोड़ लें और नहीं तो सदस्यता खोने का इंतजार करें।

दरअसल अंदरखाने से लगातार खबरें आ रहीं थीं कि शदर पार्टी को तोड़ना चाहते हैं जिसपर सीएम ने कड़ी नाराजगी के साथ शरद पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि आरजेडी के बल पर जेडीयू को तोड़िएगा क्या?

खैर जिस प्रकार नेता जी के सख्त तेवर हैं उससे तो यही लग रहा है कि जेडीयू दो फाड़ की भेंट नहीं चढ़ेगी। और जहां तक शरद को दी गई चुनौती की बात है, हो सकता है कि शरद पार्टी के इतर चलें और आरजेडी के बल पर जेडीयू को बिखेर दें!

You May Also Like

Leave a Reply