यमुनोत्री मार्ग पर 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी जेसीबी, चालक की बाल बाल बची जान

Please Share

देहरादून: आज दिनांक 26-06-20 समय करीब 14:30 बजे थाना कालसी पर सूचना प्राप्त हुई की जूडो के पास यमुनोत्री मार्ग पर एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर कालसी पुलिस मय फोर्स के मौके पर पहुंचे जहाँ जूडो से करीब 1 किलोमीटर आगे लखवाड़ की ओर यमुनोत्री मार्ग पर एक जेसीबी नंबर uk07 सीबी 1737 सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई। दुर्घटना के समय जेसीबी में चालक विशाल सवार था, जो जेसीबी से छिटक कर करीब 100 मीटर गहरी खाई में घायल अवस्था में मिला, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: गंगोलीहाट दसाईथल मोटर मार्ग पर ट्रक और आल्टो में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

उक्त चालक विशाल नेपाली मूल का युवक है, जो वर्तमान में जेसीबी स्वामी के साथ ही बड़कोट उत्तरकाशी में रह रहा था। जेसीबी बड़कोट से विकासनगर आ रही थी। जेसीबी स्वामी बृजमोहन निवासी बड़कोट उत्तरकाशी को सूचित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 34 और कोरोना पॉज़िटिव

 

You May Also Like

Leave a Reply