संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून का सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी स्थानांतरण आदेश, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

Please Share

देहरादून: आज दिनांक 26/06/20 को डी0सी0 पठोई, संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गयी की सोशल मीडिया पर संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के स्थानांतरण के संबंध में एक आदेश प्रसारित हो रहा है, जो उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वस्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7 बजे की रिपोर्ट, 34 और कोरोना पॉज़िटिव

इस संबंध में जब उनके द्वारा उक्त आदेश की पुष्टि हेतु शासन में संपर्क किया गया तो शासन द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर पर कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त कूट रचित आदेश को जारी कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, जिससे शासन व विभाग की छवि धूमिल हुई है। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में 469 भादवि तथा 74 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।

यह भी पढ़ें: गंगोलीहाट दसाईथल मोटर मार्ग पर ट्रक और आल्टो में जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

You May Also Like

Leave a Reply