जवानों को जारी की गई व्‍हाट्सएप एडवाइजरी, जवानों और ऑफिसर्स को बदलनी होगी व्‍हाट्सएप की सेटिंग,

Please Share

नई दिल्‍ली: सेना की तरफ से ऑफिसर्स और जवानों को व्‍हाट्सएप से जुड़ी एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमे उनसे व्‍हाट्सएप की सेटिंग बदलने के लिए कहा गया है। सेना की ओर से कहा गया है कि ऑफिसर्स और जवान अपने व्‍हाट्स एप की सेटिंग बदल लें। सेना का कहना है कि ऐसा करने से वो उन ग्रुप्‍स में जुड़ने से बच सकें जिन्‍हें पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई की ओर से ऑपरेट किया जा रहा है।

ख़बरों के माने तो एडवाइजरी उस समय जारी की गई है जब पिछले दिनों एक जवान को ऑटोमेटिकली उस ग्रुप में एड कर लिया गया था जिसका नंबर पाकिस्‍तान का था। सेना की ओर से यह एडवाइजरी 11 नवंबर को जारी की गई है। इसमें कहा गया है, ‘इस बाबत एक केस दर्ज किया गया है जिसमें जवान ऑटोमैटिकली एक व्‍हाट्स ग्रुप में एड हो गया था जिसे संदिग्‍ध पाक नंबर से ऑपरेट किया जा रहा था। जवान ने मानसिक तत्‍परता दिखाते हुए इस ग्रुप से एग्जिट कर लिया और साथ ही इसका स्‍क्रीन शॉट लेकर रख लिया।

You May Also Like