जम्मू में शहीद हुए उत्तराखंड के दोनों जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे घर, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Please Share

जम्मू-कश्मीर: जम्मू के पलावाला सेक्टर में अभ्यास सत्र के दौरान हुए एक धमाके में शहीद दस गढ़वाल राइफल के जवान सुरजीत सिंह का शव आज सुबह पैतृक गांव स्यूंण (चमोली) पहुंचा। पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वहीं इसी धमाके में शहीद हुए अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील निवासी सूरज सिंह भाकुनी का सोमवार सुबह पार्थिव शरीर अल्मोड़ा पहुंचा। शहीद को सलामी देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बिट्टू, डीएम नितिन भदौरिया, एसडीएम विवेक रॉय व आर्मी अफसर समेत कई प्रशासनिक अधिकारी आर्मी ग्राउंड पहुंचे। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव के लिए ले जाया गया।

शहीद दस गढ़वाल राइफल के जवान सुरजीत सिंह का शव गांव में पहुंचने के उनके दर्शन के लिए शहीद के घर के बाहर लोगों का तांता लग गया। शहीद की मां और परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

स्यूंण गांव निवासी सुरजीत सिंह वर्ष 2008 में सेना में शामिल हुए थे। वह इन दिनों जम्मू की अखनूर तहसील के पलावाला सेक्टर में तैनात थे। शनिवार को हुए अभ्यास सत्र के दौरान एक धमाके में वह शहीद हो गए। उनके पिता प्रेम सिंह की मौत दो दशक पूर्व हो गई थी, जबकि एक वर्ष पूर्व शहीद की पत्नी की भी मौत हो गई थी।

You May Also Like