जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में डोली धरती, दहशत में लोग

Please Share

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हिमाचल के चंबा में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 थी। आधे घंटे में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को करीब 12.10 बजे जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके लगे। लोगों ने अचानक ये झटके महसूस किए तो उनमें अफतरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. लोग अपने घरों के बाहर निकलकर खुले स्थान पर आ गए  इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को कम तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता वाला भूकंप का पहला झटका सुबह 5.30 बजे महसूस किया किया गया, जबकि 4.9 तीव्रता वाला दूसरा झटका सुबह 8.04 बजे महसूस किया गया।भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगे चंबा में था।

You May Also Like