जब केंद्र में राजग सरकार का ‘कुशासन’ खत्म होगा, तब होगी असली दिवाली: नायडू

Please Share

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को जनता को दिवाली संदेश दिया। अपने संदेश में नायडू ने कहा कि देश के लिये वास्तविक दिवाली तभी होगी जब केन्द्र में राजग के ‘कुशासन’ का खत्म होगा।

मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले महीने चक्रवातीय तूफान ‘तितली’ की चपेट में आने से तबाह हुए उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के पीड़ितों के लिये ‘एक पैसा’ भी नहीं देकर उसने ‘अमानवीय व्यवहार’ का प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ‘केन्द्र के उदासीन रवैये के बावजूद हमने चक्रवात पीड़ितों की सहायता की और उन्हें राहत पहुंचायी।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली का मतलब ‘दियों की कतारबद्ध श्रृंखला’ है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह आंध्र प्रदेश के लिये जीत की श्रृंखला का सूत्रपात करेगा। उन्होंने कहा कि ‘‘जनता की आंखों में चमक देखना मेरे लिये सही मायने में दिवाली है।

You May Also Like