जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 3 जवान व 3 नागरिक घायल

Please Share

जम्मू-कश्मीर: दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में वीरवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इसमें सीआरपीएफ का 3 जवान व 3 नागरिक घायल हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। यह दक्षिणी कश्मीर में दूसरे दिन लगातार दूसरा हमला है।

जिले के शीरबाग पुलिस पोस्ट के पास वीरवार को आतंकियों ने ग्रेनेड दागा। ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा। इसमें सीआरपीएफ का तीन जवान व तीन महिला राहगीर समेत छह लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ज्ञात हो कि बुधवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम के दमहाल हांजीपोरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया था। इसमें छह लोग जख्मी हुए थे।
घाटी में पिछले कुछ दिनों से ग्रेनेड हमलों में तेजी आई है। आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई स्थानों पर हमले किए। खासकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या से हमले बढ़े हैं। बताते हैं कि 25 जनवरी से अब तक 20 से अधिक ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। ज्यादातर हमलों की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

You May Also Like