जम्मू-कश्मीर के हालात का मुआयना करने पहुंचे अमेरिका समेत 16 देशों के राजदूत

Please Share

जम्मू कश्मीर: भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई जस्टर सहित 16 देशों के राजनयिक आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा पिछले वर्ष समाप्त किये जाने के बाद राजनयिकों का यह पहला दौरा होगा। वे उप राज्यपाल जीसी मर्मू के साथ ही नागरिक समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। इनमें बांग्लादेश, वियतनाम, नार्वे, मालदीव, दक्षिण कोरिया, मोरोक्को, नाइजीरिया आदि देशों के भी राजनयिक शामिल हैं।

गुरुवार को दौरा करने वाले राजनयिक नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और उन्हें विभिन्न एजेंसियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी। उसी दिन राजनयिकों को जम्मू ले जाया जाएगा जहां वे उप राज्यपाल जी सी मुर्मू और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

You May Also Like