उत्तराखंड: लाखों की शराब समेत चार तस्कर गिरफ्तार, पहाड़ी क्षेत्रों में करते थे सप्लाई

Please Share

हल्द्वानी: अवैध शराब मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। हल्द्वानी पुलिस के संयुक्त टीम ने यहाँ अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। साथ ही चार तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हरिपुर जमन सिंह चौराहे पर चैकिंग अभियान चला दिया। इसी दौरान पिकअप संख्या यूपी22एटी 2492 से 180 अंग्रेजी शराब पेटी बरामद हुई। इसके साथ ही इकॉन कार संख्या यूके 04एम-1149 से 10 पेटी शराब बरामद हुई। गहनता से पूछताछ करने पर तस्कर गोदाम में पुलिस को ले गया। जहां से पुलिस को 110 और अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई। कुल मिलाकर पुलिस ने 300 पेटी शराब बरामद की। बताया गया कि पहाड़ों में सप्लाई करने के लिए शराब का जखीरा ले जाया जा रहा था। पकड़े गए तस्करों में यशपाल पाल पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी देवलचौड़ रामपुर रोड, अब्दुल सलाम पुत्र अनवर हुसैन, इंतजार पुत्र हबीब निवासी दड़ियाल जिला रामपुर और अमित पुत्र भानु प्रताप दीक्षित निवासी किदवई नगर कानपुर हाल निवासी पनचक्की चौराहा दमुवादूंगा शामिल हैं।

मामले में आबकारी महकमा भी मामले की जांच में जुट गया है। इसके अलावा पुलिस भी अपने स्तर से गहन छानबीन कर रही है।

You May Also Like