बागेश्वर: आईटीआई में पाठ्यक्रम शुरू ना करने पर ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिस्कार

Please Share

बागेश्वर: जिले के काफलीगैर तहसील की जनता ने आईटीआई में पाठ्यक्रम शुरू ना करने पर पंचायत चुनाव के बहिस्कार का ऐलान किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी कि जब तक सरकार हमारे लिये नहीं सोचेगी तब तक हम भी चुनाव का बहिस्कार करेंगे।

दरसल, जिलाधिकारी के जनता दरबार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जमकर नाराजगी की।। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी एकसूत्री मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें हर बार विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वासन ही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार वे अपनी मांग को हरहाल में मनवा के रहेंगे। इसके लिये उन्होंने सरकार को 15 दिन का समय दिया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि अगर निर्धारित समय के अंदर उनकी मांग पर कार्यवाही नहीं हुई तो काफलीगैर तहसील की सभी ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव का बहिस्कार किया जायेगा। ग्रामीणों से वार्ता के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शासन से बात की जायेगी। और जल्द ही समस्या का हल भी निकला जायेगा।

You May Also Like