5000 गेस्ट टीचरों की तैनाती का रास्ता साफ-सुप्रीम कोर्ट

Please Share

देहरादून: प्रदेश में शिक्षकों के रिक्त पदों पर मंगलवार को पांच हजार गेस्ट टीचरों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने गेस्ट टीचरों की भर्ती पर लगी रोक हटा दी है। स्थायी शिक्षक न मिलने तक इनकी तैनाती की जाएगी। इस फैसले से विभाग में लंबे समय से बनी शिक्षकों की कमी की समस्या दूर होगी। शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक और प्रवक्ताओं के पांच हजार से अधिक पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती की जा सके, इसके लिए विभाग समय-समय पर शिक्षकों के चयन का प्रस्ताव भर्ती आयोग को भेजता रहा है। स्थायी शिक्षकों के चयन के लिए विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजने के बाद भी चयन में देरी होती रही है

You May Also Like