आईटीबीपी के जवानों ने पढाया महास्वच्छता का पाठ

Please Share
मसूरी: भारत स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय तिब्बत पुलिस के जवानों ने शहर में महास्वच्छता अभियान चलाकर शहर वासियों समेत बाहर से आये पर्यटकों को स्वच्छता का संदेश दिया। जवानों ने किताबघर चौक से स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया, जो मालरोड़ स्थित गढ़वाल टैरेस तक पहुंचा। साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान कुछ जवानों के हाथों में स्वच्छता का संदेश लिखी तख्तियां थी तो, कुछ जवानों के हाथ मे झाड़ू और कूड़ादान था, जिन्होंने शहर के मालरोड़ से लेकर गांधी चौक तक सफाई कर कूड़ा उठाया। इस मौके पर जवानों का उत्साह वर्धन करने के लिए आईटीबीपी के दो बैंडों ने विभिन्न धुन बजाकर जवानों का स्वागत किया।
सैनानी प्रशासन परविंदर सिंह ने बताया कि, भारत स्वच्छता मिशन के तहत आटीबीपी के जवान लगातार शहर के साथ-साथ आस-पास के गांवों में भी स्वच्छता अभियान चला रही है और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इसका परिणाम देखने को भी मिल रहा है। लोग स्वयं आगे आकर अपने आस पास गंदगी नही होने दे रहे हैं।

You May Also Like