नैनबाग तहसील में 226 क्वारंटाइन किये गए लोगों को अभी तक भेजा गया घर

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट

मसूरी: विकासखण्ड जौनपुर के नैनबाग तहसील के कोविड -19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी क्वारंटिन हुए लोगों के हाल चाल जानकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे है। जिससे छेत्र में एक ख़ुशी की लहर है कि जगूड़ी जेसे लोग उनकी देखभाल कर रहे है। सेक्टर मजिस्ट्रेट क्वारंटिन हुए लोगों को घर भेज कर उन्हें 7 दिनों तक घर पर मास्क पहनकर रहने की हिदायत दे रहे है। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके उत्साह व सम्मान बढाने के लिए पुष्प वर्षा व फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 8 बजे की रिपोर्ट, 105 और कोरोना पॉजिटिव

सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूड़ी का कहना है कि अभी तक नैनबाग तहसील में 415 लोगों को क्वारंटिन किया है। जिसमें 102 लोगों को प्राथमिक स्कूल में संस्थागत क्वारंटिन किये हुए है। उन्होंने कहा कि 226 लोग जो संस्थागत क्वारंटिन व होम क्वारंटिन थे, उन्हें प्रोत्साहित करके उन्हें घर भेज दिया गया है। वंही उन्होंने कहा कि क्वारंटिन हुए लोग 7 दिनों तक घर पर ही क्वारंटिन में रहें।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव, क्या कैबिनेट बैठक में जो भी लोग मजूद थे, उनका भी क्या होगा टेस्ट और क्वॉरेंटाइन

You May Also Like

Leave a Reply