आकाश की ‘बल्लेबाजी’ से मोदी नाराज बोले- ‘किसी का भी बेटा हो, ऐसा करे तो निकाल देना चाहिए’!

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक संसद के पुस्तकालय भवन में हो रही है। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी नहीं शामिल हुए।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम मोदी ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगम कर्मचारी को बल्ले से मारने वाली घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुशासन होना चाहिए। दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए। ऐसा बर्ताव अस्वीकार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने वाले लोग भले ही किसी के भी बेटे हों, लेकिन उन्हें मनमानी की इजाजत नहीं दी जा सकती।

You May Also Like