इन 9 कंपनियों को केदारनाथ में टेंडर मिलना तय, जानिए क्या हैं दरें

Please Share

देहरादून: केदारनाथ हैली टेंडर की प्रक्रिया आज संम्पन्न हुई है। जिसमें 9 हैली कंपनियों को टेंडर में शमिल करना तय है, जानिए किन-किन कंपनियों को टेंडर मिलना तय है।

1-   सेरसी सेक्टर- तय रेट 4698 (आना-जाना)

हिमालयन हैली सर्विसेस

क्रिस्टल एविएशन

ग्लोबल वेक्ट्रा

2-फाटा सेक्टर – तय रेट 4798 ( अना जाना)

पिनेकल एविएशन

चिप्सम एविएशन

पवन हंस

थम्बी एविएशन

3- गुप्तकाशी सेक्टर  तय रेट -9089 ( आना-जाना)

आर्यन एविएशन

ऐरो एविएशन

आपको बता दें कि इस टेंडर प्रक्रिया में ऐसी भी कम्पनियाँ हैं, जिन्होंने फर्जी शपथ पत्र दिए हैं। और कुछ कम्पनियाँ ऐसी हैं, जिनपर ब्लैक टिकटिंग के आरोप न्यायलय के अधीन हैं। जबकि टेंडर की शर्तों में साफ़-साफ़ लिखा है कि किसी कंपनी या उसके मेनेजमेंट पे किसी भी प्रकार से ब्लैक टिकिटिंग का कोई आरोप दर्ज न हो, जो कि हैलो उत्तराखंड आपको अपनी न्यूज़ के माध्यम से अवगत कराते आ रहा है ।

आपको बता दें कि कुछ साल पहले गुप्तकाशी से हैली की दरें साढ़े 6 से 7  हज़ार के बीच में रही हैं,जो कि अब बढ़क 9 हज़ार से उपर जा पहुंची है। इसको देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है,कि अंदरखाने में कुछ तो बड़ा झोल चल रहा है। क्यों कि गुप्तकाशी में चार हैलीपेड हैं, जिनमे से तीन कंपनियों ने टेंडर में भाग लिया था ।

You May Also Like

Leave a Reply