देवप्रयाग संगम पर फिसले हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जानिए कैसी बचाई जान, देखिए वीडियो

Please Share

देवप्रयाग: उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर बाल-बाल गिरने से बचे। चीफ जस्टिस को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से पकड़ दिया। जिससे वो गिरने से बच गए। वरना एक बड़ा हादया हो सकता था। आपको बता दें कि  चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे। उसके बाद उन्होंने संगम पर जाकर दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि वहाँ पर घास जीम थी, सीओ ने न्यायधीश को सतर्क भी किया था  लेकिन उनके इच्छा जाहिर करने पर पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे ही खड़े रहे। जैसे ही चीफ जस्टिस आगे की ओर बढ़े। फिसलन वाली घास पर उनका पैर फिसल गया। उनके पीछे खड़े सीओ प्रमोद शाह ने उनको सहारा दिया। और घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर चीफ़ जस्टिस ने खुद को संभाला। गनीतम रही कि सीओ ने पहले ही सतर्कता बरत ली और सूझबूझ से चीफ जस्टिस को गिरने से संभाल लिया।

You May Also Like

Leave a Reply