हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद हुई बर्फबारी, तस्वीर में कैद हुई पहली झलक

Please Share

चमोली: कपाट बंद होने के बाद आज तड़के हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई। जिससे यहां दो फिट तक बर्फ जमा हो गई है। वहीं देहरादून में धूप खिली हुई है। रुद्रप्रयाग के केदारनाथ तक मौसम सुहावना हो गया है। यहां धूप खिली है। चमोली में भी चटख धूप खिली है। यमुनोत्री घाटी में बादलों के बीच हल्की धूप आ-जा रही है।
चार जिलों में आज भी हल्की बारिश-बर्फबारी
गौरतलब है कि प्रदेश के चार जिलों में आज भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

You May Also Like