हरिद्वार में कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में गुलदार

Please Share
-अरुण कश्यप
हरिद्वार: कड़ी मशक्कत के बाद आज वन विभाग ने एक गुलदार को पकड लिया। पकडा गया गुलदार डेढ वर्ष का बताया जा रहा है।
वन रेंजर दिनेश नौडियाल ने बताया कि, इस गुलदार को रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर से पकडा गया है। जहाँ आबादी क्षेत्र मे घुसा यह गुलदार एक लकडी के खोखे के नीचे घुस गया था, जिस पर पानी का दबाव डालकर उसे बमुश्किल पिजरे मे पकडा गया। रेस्क्यू सेंटर ले जाकर इसका मेडिकल किया जायेगा।
आपको बता दें कि, पिछले लंबे समय से राजाजी पार्क से लगे आबादी वाले क्षेत्रो मे जंगली जानवरों खासकर हाथी और गुलदार की आवाजाही काफी बढ गई है, जिससे लोगो मे दहशत का माहौल भी है। जिसे लेकर वन विभाग भी पूरी तरह एलर्ट नजर आ रहा है।

You May Also Like