हादसे में सेना के 12 जवान समेत 13 की मौत, बचाव कार्य जारी

Please Share

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर बाद गिरे होटल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 10 असम राइफल्‍स के जवान और एक महिला शामिल है। इस भवन में करीब 42 लोग थे। यहां भोजन करने के लिए रुके सेना के 30 जवान भी दब गए। असम राइफ़ल्‍स के तीन जवान अभी भी मलबे में दबे हैं। 28 लोगों को घायल अवस्‍था में रेस्‍क्‍यू कर लिया गया है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर भी सुबह घटनास्‍थल पर पहुंचे। सीएम ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा मकान मालिक के ऊपर अवैध निर्माण करने के चलते FIR दर्ज की जा चुकी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भवन मालिक साहिल कुमार का परिवार भी यहीं रहता था, गनीमत रही कि हादसे के वक्‍त बच्‍चे बाहर खेल रहे थे। लेकिन साहिल कुमार की पत्‍नी अंदर दब गई व उनकी मौत हो गई। पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम घटनास्‍थल पर करीब सात बजे पहुंची। वहीं, सुन्‍नी से हेलीकॉप्‍टर के जरिये उपकरणों के साथ एनडीआरएफ के कुछ जवान सोलन पहुंचे।

You May Also Like