निकाय चुनाव के लिए सरकार ने किया खाका तैयार

Please Share

देहरादून। सूबे की बीजेपी सरकार ने निकाय चुनाव के लिए खाका तैयार कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले नए साल में अप्रैल माह के अंत तक निकाय चुनाव हो सकते है जिसमे 92 निकायों में से 4 निकायों में चुनाव नहीं होंगे।

राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य की 92 निकायों में से 4 निकायों में चुनाव नहीं होंगे जिसमे गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और अल्मोड़ा का भद्रोजखा शामिल है। साथ ही उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए सरकार द्वारा एशियाई विकास बैंक से 2500 करोड़ का लोन लिया गया है जिसका इस्तेमाल स्थानीय निकायों में पानी, सफाई के साथ मुलभुत सुविधाओं के लिए किया जायेगा। इस मौके पर मदन कौशिक ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ईवीएम का चिंता छोड़ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे। गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीते रोज मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आने वाले निकाय चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाये।

You May Also Like

Leave a Reply