इंटरनेट सेवा ठप होने के चलते मुख्यमंत्री नहीं कर पाए रुद्रप्रयाग विधानसभा की समीक्षा

Please Share
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विधान सभा के विकास कार्यों की आज मुख्यमंत्री समीक्षा नहीं कर पाये। नेट कनेक्टविटी न होने के कारण एनआईसी व स्वान के सर्वर चल नहीं पाये, जिसके चलते समीक्षा बैठक टल गयी। चमोली जिले के साथ ही रुद्रप्रयाग विधान सभा के विकास कार्यों की आज समीक्षा की जानी थी, जिसको लेकर स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के साथ ही जिलाधिकारी व सभी जिलास्तरीय अधिकारी एनआईसी में मौजूद रहे। लेकिन काफी देर तक भी इंटरनेट सेवा न होने के कारण समीक्षा बैठक को टालना पडा।
जिले में अक्सर बीएसएनएल की ब्रोड्बैंड सेवा ठप्प हो जाती है। यही नहीं कई बार अन्य नेटवर्क भी घण्टों तक बंद रहते हैं, जिसके चलते नेट से जुडी सभी सेवाएं बन्द हो जाती हैं। आॅल वेदर सडक निर्माण को लेकर ओएफसी लाइन का बार-बार कटना यहां आम हो चुका है। बावजूद इसके विभाग इस दिशा में कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। विधायक का कहना है कि, तकनीकी फाॅल्ट के चलते यह समस्या आई है और जल्दी ही मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें समीक्षा के लिए अगली तारीख दी जायेगी।

You May Also Like