गर्मी के प्रकोप से बचने पहाडी क्षेत्रों की ओर खिचे चले आ रहे पर्यटक

Please Share

मसूरी: मैदानी क्षेत्रों में बढती गर्मी से पर्यटक पहाडी क्षेत्रों का रूख कर रहे हैं। गर्मी के कारण जहाँ मैदान आग बबूला हो रहा है। वहीं पहाडों की रानी मसूरी के समीप प्रमुख पर्यटक स्थल केम्पटी फाॅल आये दिन सैलानियों की आमद से गुलजार हो रहा है।

भरी उमस से निकले सैलानी केम्पटीफाॅल के मनमोहक झरने के ठंडे पानी में जमकर डुबकी लगा रहे हैं। केम्पटीफाॅल में हर कोई पर्यटक गोता मारना चाहता है, जिस कारण आये दिन केम्पटी में पर्यटकों की तादात बढती जा रही है और लोग इस कुदरती झरने का भरपूर लुप्त उठा रहे हैं।

जहाँ एक तरफ सैलानी प्राकृतिक धरोहर का आनन्द लेते नही थकते, वहीँ फाॅल के पास कई ऐसे ऐडवेंचर है जो पर्यटकों के लिये खासा रोचक बने हुये हैं। फाॅल के ठंडे पानी में गर्मी की तपस को मिटाने आये सैलानियों का कहना है कि यदि गर्मी की छुटिटयों में केम्पटीफाॅल नही आये तो बेकार है। हर कोई सैलानी केम्पटीफाॅल की तारीफ करते नही थक रहे।

You May Also Like