गढ़वाल के 52 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म

Please Share

देहरादून: गढ़वाल मंडल के 52 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो गया है। हालांकि विवि के कैंपस और निजी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम लागू रहेगा। मंगलवार को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक में इस पर मुहर लग गई। अब सरकारी कॉलेजों में जून 2020 में ग्रेजुएशन में वार्षिक परीक्षाएं होंगी। कल श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में अकादमिक परिषद की बैठक देहरादून में हुई। बैठक में शासन की ओर से सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने वाले पत्र पर चर्चा की गई।

बैठक में यह मुद्दा उठा कि चूंकि कुमाऊं विवि पहले ही यूजी सेमेस्टर सिस्टम खत्म कर चुका है। ऐसे में प्रदेश में दो सरकारी विश्वविद्यालयों में दो तरह की परीक्षा प्रणाली नहीं चल सकती है। हालाकिं यह तय किया गया कि श्रीदेव सुमन विवि में भी इसी साल ग्रेजुएशन में दाखिला लेने वाले छात्रों का सेमेस्टर सिस्टम खत्म किया जा रहा है। बाकी सभी 52 सरकारी कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम के बजाय इसी सत्र से वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी।

You May Also Like