नागरिकता कानून पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, केंद्र सरकार से माँगा जवाब, 22 जनवरी को अगली सुनवाई

Please Share

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता कानून (CAB) के प्रावधानों पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 59 याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर सुनवाई हुई। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर जवाब दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जनवरी के दूसरे हफ्ते तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 59 अलग-अलग याचिकाओं में से कुछ में एक्ट के प्रावधानों को लागू नहीं करने की गुजारिश की गई है, जबकि कुछ याचिकाएं एक्ट के समर्थन में भी हैं।

You May Also Like