फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स हेतु आवेदन की तिथि 30 मई तक बढ़ी

Please Share

देहरादून: उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद एवं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे द्वारा आयोजित किये जाने वाले फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स हेतु आवेदन की तिथि 30 मई, 2018 तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के.एस.चौहान ने बताया कि, भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे के सहयोग से देहरादून में पहली बार 5 दिवसीय फिल्म एप्रिसिएशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कोर्स हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई, 2018 तक रखी गई थी।

अब तक राज्य एवं अन्य राज्यों से लगभग 90 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है। उक्त कोर्स में अधिक-से-अधिक स्थानीय युवा प्रतिभाग कर सके, इसके लिए आवेदन तिथि को 30 मई, 2018 तक बढ़ाया गया है। इस कोर्स में फिल्म निर्माण से संबंधित जानकारी भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे से आये विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी।

You May Also Like