एक कमरे की नगर पालिका का अध्यक्ष बनने के लिए मैदान में 6 प्रत्याशी

Please Share

रानीखेत: रानीखेत के पास के चिलियानौला को हरीश रावत सरकार ने नगरपालिका बनाया गया था। रानीखेत तहसील में एक कमरे में एक अधिकारी बैठा दिया गया। प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव के तहत यंहा पर भी चुनावी प्रक्रिया चालू है। अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही है। यह सीट आरक्षित महिला सीट है। 7 वार्डो के लिये 20 नामाकंन हो चुके हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि यंहा पर कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी नही उतारा है। भाजपा की अध्यक्ष पद पर महिला प्रत्याशी है साथ ही 4 सदस्य भी कमल के बैनर तले नामांकन किये हैं। वार्ड नं0 7 की भाजपा प्रत्यासी निर्विरोध हो चुकी हैं।

बता दें कि रानीखेत पूरा छावनी परिषद क्षेत्र है। यंहा छावनी परिषद होती है। इसके बावजूद उक्त नगर पालिका का नाम रानीखेत चिलियानौला के नाम पर ही है। 29 अक्टूबर को चुनाव चिन्ह आंवटित होने हैं। रिटर्निंग आफिसर एसडीएम हिमान्शु खुराना के अनुसार आज एक अध्यक्ष पद की दावेदार को रिजेक्ट किया गया, क्योंकि उनकी उम्र मात्र 28 साल थी, जबकि इसके लिये 30 साल होना जरुरी है।

You May Also Like