दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा होगी दुरूस्त, सरकार ने शुरू की ये नई सेवा…

Please Share

अल्मोड़ा: जनपद के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति होने व समय पर रोगी को उपचार नहीं मिलने के कारण कई लोगों को अपनी जान गवांनी पडती है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त करने के लिए टेलीमेडिसन सेवा शुरू करने पर जोर दे रही है। हालांकि  कुछ जिलों में यह योजना शुरू भी हो चुकी है।

सरकार का इस सेवा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को उसी जगह पर सही ईलाज देने का है। इस सेवा को शुरू करने के लिए शासन स्तर ने सभी जिलों से उनके दुर्गम इलाकों की रिर्पोट मांगी है। बता दें कि अल्मोड़ा जिले के दुर्गम क्षत्रों में भी अब टैली मेडिसन के माध्यम से मरीजों का उपचार हो सकेगा। वहीं अल्मोडा जिला प्रशासन भी दूर दराज के ग्रामीण रोगियों के उपचार के लिए टैली मेडिसन सेवा शुरू करने की कवायद में जुट चुका है। इसके शुरू होने से दुर्गम गांव के ग्रामीणों को उपचार के लिए जनपद मुख्यालय या अन्य जगहों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अल्मोड़ा में सबसे पहले जैंती क्षेत्र से इस सेवा की शुरूवात की जाएगी।  बता दें कि टेलीमेडिसिन सेवा में एंड्राइड आधारित टेली परामर्श टैबलेट के साथ एक किट भी तैयार की गई है, जिसके माध्यम से उस जगह पर तैनात फार्मासिस्ट द्वारा रोगी के सभी विवरणों को उस सॉफ्टवेयर में कैप्चर कर जिला अस्पताल को भेजा जाएगा और उस भेजी गई जानकारी के मुताबिक ही डॉक्टर  रोगी का उपचार करेगा। साथ ही इसकी मॉनिटरिंग जिला अपस्पताल में बैठे डॉक्टर करेंगे। इसके अलावा रोगी डॉक्टर से सीधे वीडियो चैट के माध्यम से जुड़कर भी इलाज से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकेगा। वहीं इस सेवा को लेकर सीएमएस ने बताया कि पहले अल्मोड़ा के जैती में टैली मेडिसिन सुविधा शुरू करने जा रहे है। औऱ इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा एक लाख पच्चीस हजार रूपये का धन भी स्वीकृत कर दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि हम इस सेवा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर रहे हैं।

 

You May Also Like