दुनिया में सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय पुरुष बने पीएम मोदी

Please Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रशंसा बटोरने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज भारतीय पुरुष हैं। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जबकि भारतीय महिलाओं में पहले स्थान पर दीपिका पादुकोण काबिज हैं। ब्रिटेन की इंटरनेट मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म YouGov द्वारा जारी इस साल दुनिया के शीर्ष 20 प्रशंसित महिला और पुरुषों की सूची में इन्हें स्थान दिया गया है। इंटरनेट और डाटा मार्केटिंग फर्म YouGov ने ये लिस्ट ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर जारी की है।
पिछले साल की तरह बिल गेट्स इस साल भी दुनिया के सबसे पसंदीदा पुरुषों में पहले स्थान पर काबिज हैं। जबकि, महिलाओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा पहली स्थान पर हैं। उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली को पीछे छोड़ यह रैंकिंग हासिल की है।
बॉलीवुड के पुरुष कलाकारों की लिस्ट में सबसे टॉप पर अमिताभ बच्चन का नाम है। YouGov ने अपनी इस लिस्ट में उन्हें 12वां स्थान दिया है। किंग खान यानी शाहरुख खान इस लिस्ट में 16वीं जगह पर हैं। शाहरुख और अमिताभ बच्चन के बाद सलमान खान भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वह YouGov की लिस्ट में 18वें स्थान पर हैं।

वहीं YouGov की 20 सबसे ज्यादा प्रशंसा बटोरने वाली अभिनेत्रियों की बात करें तो इस लिस्ट में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा सहित दीपिका पादुकोण और सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है।

You May Also Like