दो हिंदू परिवारों ने किया धर्म परिवर्तन, बजरंग दल ने बुलाई पंचायत

Please Share

-अरूण कश्यप

हरिद्वार: इक्कड कला गांव में 2 हिन्दू परिवारों के इसाई धर्म अपनाने से गांव में माहौल गर्माया हुआ है। दरअसल यहां दो हिन्दू परिवारों ने मांगेराम और टेकचन्द  ईसाई धर्म अपना लिया। जिसे लेकर यहां पिछले 3 दिन से लगातार पंचायत हो रही है। गांव वालों ने पंचायत कर दोनों परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया हैं।साथ ही गांव के लोगों से दोनों परिवारों की कोई मदद न करने की बात कही गई है। मामले को लेकर बुधवार देर शाम बजरंगदल के जिला सह संयोजक जिवेन्द्र तोमर गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिलाया कि दोनों परिवारो की हिन्दू धर्म में वापसी कराई जायेगी।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बजरंगदल प्रदेश सह संयोजक अनुज वालिया, जिला सह संयोजक जिवेन्द्र तोमर, हरिद्वार ग्रामीण सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान, सुशील आदि भी गांव पहुंचे। इस दौरान सभी ने धर्मान्तरित हुए दोनों परिवारो को पंचायत में बुलाकर अपने धर्म में वापसी के लिए कहा। मामले को लेकर बजरंगदल प्रदेश सह संयोजक अनुज वालिया ने बताया कि कुछ ईसाई मिसनरिया लोगों को लालच देकर धर्मान्तरित करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि  किसी को लालच में आकर अपने प्राचीन सनातन धर्म को नहीं भूलना चाहिए। वहीं जिला सह संयोजक जिवेन्द्र तोमर ने कहा कि दोनों परिवारों को किसी भी हालात में ईसाई नहीं बनने दिया जायेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान ने कहा कि अगर परिवार आर्थिक समस्या से जूझ रहा हैं तो परिवार की समस्या का समाधान किया जायेगा लेकिन धर्मान्तरित होना निंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को धर्म परिवर्तन करवाने वाले पादरी और ईसाई मिसनरियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराई जायेगी।

You May Also Like