दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, उत्तराखंड में भी महसूस किए गए

Please Share

देहरादून: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर करीब 4.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ आदि क्षेत्रों में तेज झटके महसूस किए गए हैं।

डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इसके केंद्र का पता नहीं चल पाया है। इसके साथ ही अभी कहीं से किसी प्रकार के जानमाल की हानि जानकारी नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा को बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप के सबसे तेज झटके जम्मू कश्मीर में महसूस किये गए। इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड के कई इलाकों में भी महसूस किए गए।

You May Also Like