दिल्ली में किराएदारों को केजरीवाल का गिफ्ट, बिजली बिल में छूट का ऐलान

Please Share

नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों की बड़ी मांग को पूरा करते हुए बिजली के प्रीपेड मीटर का ऐलान कर दिया है।  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किराएदारों को सस्ती बिजली का फायदा नहीं मिल रहा था, क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान को बिजली मिलती है, जिससे मकान मालिक ज्यादा बिल भी वसूलते हैं।

एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए मकान मालिक से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी। किराएदार सीधे ही प्रीपेड मीटर के लिए आवेदन कर सकेंगे। रेंट एग्रीमेंट और पहचान पत्र से साथ यह आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने मकान मालिकों को इस योजना की बात से इंकार करते हुए कहा कि यह बिल किराएदार योजना के तहत है और इसके आधार पर कोई भी किराएदार मकान पर मालिकाना हक नहीं जता सकता। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले 6000 रुपये जमा करने होंगे। कनेक्शन की होम डिलीवरी की जाएगी।

You May Also Like