देहरादून: तीन करोड़ रुपए लेकर कमेटी संचालक फरार,जांच में जुटी पुलिस

Please Share

देहरादून: राजधानी में पुलिस ने हाल ही में किटी के नाम पर करोड़ो की ठगी कर फरार हुई दम्पति को पकड़ा है। वही ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। बसंत विहार थाना क्षेत्र में एक कमेटी संचालक पर तीन करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप लगा है। जिन लोगों के पैसे डूबे हैं, उन्होंने शुक्रवार को एसपी सिटी श्वेता चौबे से मिलकर तहरीर दी और कमेटी संचालक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार राजीव मिश्र निवासी राजेंद्रनगर, कौलागढ़ रोड, बलदेव जायसवाल निवासी विजय कॉलोनी समेत एक दर्जन लोगों ने शुक्रवार को एसपी सिटी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सभी ने वसंत विहार के दुकानदार व कैंट क्षेत्र की एक महिला के यहां 21 हजार रुपये प्रतिमाह की कमेटी लगाई थी। वह सभी अब तक कुल मिलाकर करीब तीन करोड़ रुपये जमा कर चुके हैं। पिछले महीने जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो आरोपित टालमटोल करने लगा। आरोप है कि इस बीच दोनों कमेटी संचालक देहरादून से फरार हो गए।

मामले में एसपी सिटी ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से शिकायत आई है। उसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like