24 घंटे के धरने के बीच कुछ पीड़ितों से मिली प्रियंका, बोली- मुझे क्यों रोका जा रहा, आंसुओं को पोंछना अपराध है?

Please Share

मिर्जापुर: यूपी के सोनभद्र जाने की जिद पर अड़ीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 24 घंटे के धरने के बाद चुनार गेस्ट हाउस के बाहर कुछ पीड़ितों से मुलाकात की। प्रियंका ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रशासन न हमें मिलने दे रहा है और पीड़ित परिवारों को भी यहां आने से रोक रहा है।’

बता दें कि गेस्ट हाउस में धरना देते हुए प्रियंका ने कहा था कि अगर प्रशासन चाहे तो कहीं और भी पीड़ितों को उनसे मिलवा सकता है। प्रियंका ने कहा, ‘पीड़ितों के सिर्फ दो रिश्तेदारों ने मुझसे मुलाकात की, 15 लोगों को मुझसे मिलने नहीं दिया गया। न ही मुझे उनसे मिलने की अनुमति दी गई। भगवान जाने इनकी मानसिकता क्या है?

प्रियंका ने आगे कहा, ‘प्रशासन की मानसिकता मेरे समझ से परे हैं। वे लोग इतने दर्द में मुझसे मिलने आए हैं लेकिन प्रशासन ने मुझे न जाने दे रहा है और न उन्हें आने दे रहा है। जिनसे मिलने मैं आई थीं, उन्हें मुझसे मिलने आना पड़ रहा है। कुछ लोगों को मिलने से रोका जा रहा है।’

प्रियंका ने सरकार से कहा, ‘आप इंतजाम कीजिए मैं कहीं और मिल लेती हूं। 24 घंटे हो चुके हैं। मैं यहां से नहीं जाने वाली जब तक कि हमें सोनभद्र के पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं जा रहा।’ इससे पहले प्रियंका ने शनिवार सुबह अपने ट्विटर हैंडल से सोनभद्र हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों का विडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या इन आंसुओं को पोंछना अपराध है?

You May Also Like