देहरादूनः पति की नशे की लत पूरी करने के लिए पत्नी बनी ड्रग्स स्मगलर

Please Share
देहरादूनः  प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। बच्चों से लेकर युवा तक आज इसकी गिरफ्त में आ चुके है। उत्तराखंड पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर नकेल कस उनकी धरपकड़ में लगी है। इसी बीच देहरादून पुलिस के हत्थे नशे बेचते हुए एक महिला आई है। महिला ने बताया कि पति की नशे की लत पूरी करने के लिए वह इस अपराध की दुनिया में आई। एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने 40 ग्राम स्मैक के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी यूपी के रामपुर से स्मैक लाकर शहर के कई इलाकों में बेचते थे।दोनों पटेलनगर और दूसरे इलाकों में स्मैक बेचते थे। अमित खुद स्मैक खरीदकर लाता था। पटेलनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दंपति का चालान कर दिया गया। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार के मुताबिक पकडे़ गए इंद्रेश नगर निवासी अमित को काफी समय से नशे की लत है। लत को पूरा करने के लिए अमित यूपी से स्मैक लाकर बेचने लगा। बाद में अमित की पत्नी मीनू भी स्मैक बेचने के धंधे में उतर गई। पुलिस को शक न हो, इसलिए वह पत्नी को आगे रखता था।

You May Also Like